IBPS RRB CRP 2024: आईबीपीएस ने ibps.in पर जारी किए एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा पैटर्न
आईबीपीएस ने आरआरबी सीआरपी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ibps.in पर जाना होगा। IBPS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10, 17 और 18 अगस्त
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सीआरपी आरआरबीएस- XIII के अंदर ऑफिसर ( स्केल- l,II और III) और ऑफिस असिस्टेंट ( मल्टी पर्पस) पदों पर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आप ने भी IBPS RRB CRP XIII 2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आईबीपीएस 10,313 पदों पर भर्ती करेगा, जिसमें से 5,585 पद ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पस) के हैं।
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तारीख को डालना होगा। IBPS RRB CRP XIII 2024 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10, 17 और 18 अगस्त को ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए किया जाएगा।
उम्मीदवार IBPS CRP भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “CRP RRB XIII एडमिट कार्ड” पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. इसके बाद आप परिवार के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने एडमिट कार्ड में लिखी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, रजिस्ट्रेशन नंबर, सिग्नेचर, उम्मीदवार की फोटोग्राफ, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय, चुनी हुई भाषा और परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।
IBPS RRB CRP सिलेक्शन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी, इसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ऑफिसर (स्केल- I,II और III) के लिए इंटरव्यू राउंड होगा। अंत में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा।
आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी-XIII भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) विभिन्न ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों के लिए इस परीक्षा के माध्यम से चयन करेगी। इस परीक्षा में दो फेज होंगे- प्रीलिमिनरी और मेंस। आईबीपीएस की प्रीलिमिनरी परीक्षा 10 अगस्त से 18 अगस्त के बीच होगी। मेंस परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।