ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIBPS PO 2017: 3247 पदों पर भर्ती, ऐसे करें IBPS पीओ/एमटी की परीक्षा की तैयारी

IBPS PO 2017: 3247 पदों पर भर्ती, ऐसे करें IBPS पीओ/एमटी की परीक्षा की तैयारी

बैंकिंग सेक्टर में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) व स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रूप में भी रिक्तियां निकलती हैं। इनकी नियुक्ति कॉमन रिटन एग्जाम (सीडब्ल्यूई) के जरिए होती है, जिसका आयोजन इंस्टीटय़ूट ऑफ बैंकिंग...

IBPS PO 2017: 3247 पदों पर भर्ती, ऐसे करें IBPS पीओ/एमटी की परीक्षा की तैयारी
हिन्‍दुस्‍तान टीम,नई दिल्लीWed, 19 Jul 2017 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंकिंग सेक्टर में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) व स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रूप में भी रिक्तियां निकलती हैं। इनकी नियुक्ति कॉमन रिटन एग्जाम (सीडब्ल्यूई) के जरिए होती है, जिसका आयोजन इंस्टीटय़ूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) कराता है। इस बार पीओ/एमटी (प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

रिक्तियों की संख्या 3247 है।

स्नातक के बाद आवेदनकिसी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

उम्र 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा ऑनलाइन होगी, जबकि फीस भरने के लिए उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड, मास्टर कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि तरीके का इस्तेमाल करना होगा। प्रारम्भिक परीक्षा के पूर्व पांच दिन की ट्रेनिंग भी होगी।

बहुविकल्पीय होगा प्रश्नों का स्वरूप: इसमें लिखित परीक्षा दो भागों (प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा) में आयोजित होती है। प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम अंक लाने के बाद मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है। 

इस रूप में करें तैयारी-इसका सिलेबस काफी विस्तृत होता है। रीजनिंग के प्रश्न आंशिक रूप से शब्दों, आकृति एवं रेखाचित्रों पर आधारित होते हैं, जिन्हें भाषिक या गैर भाषिक की संज्ञा दी जाती है। इनकी तैयारी भी तार्किक ढंग से करनी होगी। 

इंग्लिश लैंग्वेज के सेक्शन में अंग्रेजी पर पकड़ को परखा जाता है। साथ ही वोकेबुलरी, एंटानिम्स, सिनॉनिम्स, वाक्य प्रयोग तथा फिल इन द ब्लैंक पर भी प्रश्न होते हैं। क्वांटिटेटिव एबिलिटी के भाग में प्रश्न सारणी अथवा आलेख पर निर्भर होते हैं। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को अपनी जनरल नॉलेज मजबूत रखने के लिए आसपास और देश-विदेश में घटने वाली समकालीन घटनाओं अलावा बैंकिंग इंडस्ट्री पर अपनी जानकारी अपडेट रखनी होती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें