ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIBPS Clerk Recruitment 2018: 19 बैंकों में निकली 7000 से ज्यादा वैकेंसी

IBPS Clerk Recruitment 2018: 19 बैंकों में निकली 7000 से ज्यादा वैकेंसी

IBPS Clerk Recruitment 2018:  आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2018 (CRP CLERKS-VIII) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान...

IBPS Clerk Recruitment 2018: 19 बैंकों में निकली 7000 से ज्यादा वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Sep 2018 09:31 AM
ऐप पर पढ़ें

IBPS Clerk Recruitment 2018:  आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2018 (CRP CLERKS-VIII) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्लर्क के पद पर 7275 वैकेंसी निकाली हैं। इस वर्ष कुल 19 राष्ट्रीकृत बैंक इस भर्ती से जुड़े हैं। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 सितंबर, 2018 से की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्रीलिम्स एग्जाम इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होगा। 

प्रीलिम्स एग्जाम कॉल लेटर नवंबर में जारी होंगे। परीक्षाएं दिसंबर माह की 8, 9, 15 और 16 तारीख को होंगी। 

ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी किया जाएगा। ऑनलाइन मेन्स एग्जाम 20 जनवरी, 2019 को होगा। 

IBPS Clerk 2018 नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन प्रक्रिया
18 सितंबर, 2018 को www.ibps.in पर आवेदन का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। SC/ST/PWD/EXSM कैटेगरी के उम्मीदवारों के एग्जाम फीस 100 रुपये और अन्य सभी वर्गों के  उम्मीदवारों के लिए एग्जाम 600 रुपये है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें