Hindi Newsकरियर न्यूज़IB Recruitment 2023: Recruitment for 226 ACIO posts in Intelligence Bureau apply on Home Ministry website mha gov in

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO के 226 पदों पर भर्ती, गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर करें आवेदन

आईबी, गृह मंत्रालय ने विभाग में 226 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों का चयन गेट परीक्षा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Dec 2023 02:35 AM
share Share

IB Recruitment 2023: गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टैंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II/टेक्निकल भर्ती 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईबी की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईबी के इस भर्ती अभियान में कुल 226 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आईबी भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

रिक्त पदों की संख्या - 226 
कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 79 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड काम्युनिकेशन - 147 पद

आवेदन योग्यता :
आईबी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को गेट 2021 में क्वॉलीफाइंग कटऑफ मार्क्स या 2023 की गेट परीक्षा (ईसी या सीएस) में में कटऑफ मार्क्स सूची में नाम होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में बीई या बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अथवा कम्प्यूटर इंजीनियरिंग या कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से की होनी चाहिए। अथवा अभ्यर्थी के पास साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ फिजिक्स की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष। आयु की गणना 12 जनवरी 2024 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों को गेट स्कोर के जरिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिक्तियों से 10 गुना तक किया जाएगा। साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को संबंधित विषय का ज्ञान और उस विषय से जुड़ी काम्युनिकेशन स्किल को लेकर परखा जाएगा।

आवेदन शुल्क - 100 रुपए सभी के लिए है। लेकिन अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों से अतिरिक्त 100 रुपए लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें