ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIAF Recruitment 2022 : वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रिकॉर्ड संख्या में मिले आवेदन, 5 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया संपन्न

IAF Recruitment 2022 : वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रिकॉर्ड संख्या में मिले आवेदन, 5 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया संपन्न

IAF Recruitment 2022 : अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। 5 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर वायुसेना ने इस संबंण में जानकारी

IAF Recruitment 2022 : वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रिकॉर्ड संख्या में मिले आवेदन, 5 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया संपन्न
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 05 Jul 2022 10:17 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

IAF Agniveer Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। अग्निवीर वायु (IAF Agniveer) भर्ती आवेदन का आज, 5 जुलाई 2022 को आखिरी दिन था। इसी के साथ ही मंगलवार से वायुसेना में पहले चरण में अग्निवीर (agnipathvayu) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई। वायुसेना की ओर जारी सूचना के अनुसार, 749899 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतिहास में पहली बार वायुसेना की किसी भर्ती में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।  इससे पहले की भर्ती में 6,31,528 आवेदन मिले थे। लेकिन इस बार नई योजना (AgnipathRecruitmentScheme) के तहत रिकॉर्ड संख्या में आवेदन मिले हैं।

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में सबसे पहले वायुसेना ने ही 24 जून 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अग्निपथ योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद तक योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे। 

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी सैनिक के तौर नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।

Navy Agniveer Recruitment 2022: नौसेना में 2800 अग्निवीर SSR भर्ती का परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। वायुसेना की इस भर्ती में सांइस वर्ग से 12वीं की परीक्षा कम-से-कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य थे। वायुसेना ने इस बार की भर्ती में आयु सीमा में दो साल की छूट देकर 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक के अभ्यर्थियों को भाग लेने का मौका दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें