ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरIAF Agniveer Bharti 2023: वायुसेना ने निकाली नई अग्निवीर भर्ती, जानें अहम तिथियां व योग्यता

IAF Agniveer Bharti 2023: वायुसेना ने निकाली नई अग्निवीर भर्ती, जानें अहम तिथियां व योग्यता

IAF Agniveer Notification 2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) की नई भर्ती ( 01/2024 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी।

IAF Agniveer Bharti 2023: वायुसेना ने निकाली नई अग्निवीर भर्ती, जानें अहम तिथियां व योग्यता
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 12 Jul 2023 10:02 AM
ऐप पर पढ़ें

IAF Agniveer Notification 2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) की नई भर्ती ( 01/2024 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 17 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।

क्या है शैक्षणिक योग्यता
क. साइंस विषयों के लिए
आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या 
50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक 
या 
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स। 

ख. साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आयु सीमा 
अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 के बीच हुआ हो। 

कम से कम लंबाई
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। 

पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके।

चयन प्रक्रिया 
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा।
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- मेडिकल टेस्ट।

भर्ती की अन्य खास बातें
- वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।
- अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।
- सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।
- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।

Virtual Counsellor