HTET 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( बीएसईएच ) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटीईटी 2020 ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड bseh.org.in व haryanatet.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एचटीईटी 2020 का आयोजन 02 जनवरी और 03 जनवरी 2021 को किया जाएगा। अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर कलर फोटो होना अनिवार्य किया गया है। मास्क के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अन्य दिशानिर्देश
- साथ ही अभ्यर्थी 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें ताकि तलाशी व बायोमैट्रिक कैप्चरिंग समेत सभी औपचारिकताएं समय से पूरी की जा सकेंगे।
- कलर फोटो वाले एडमिट कार्ड प्रिंट आउट के साथ-साथ ऑरिजनरल फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं।
- अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर अंगूठी, बालियां, चेन, हार, लटकन, ब्रोच वैगरह जैसे सभी गहने किसी भी धातु की वस्तु, कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, फोन, पेजर, ब्लूटूथ, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिकर गैजेट, मुद्रित कागज लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र, बिंदी, सिंदूर की अनुमति होगी।
- अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दो पेज के एडमिट कार्ड के प्रिंट एक (सेंटर कॉपी) व दूसरी (कैंडिडेट कॉपी) रंगीन फोटो के साथ लेकर जाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड किया गया फोटो लगाकर व गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड करवाकर परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना ही अनिवार्य है।
HTET admit card 2020: यूं करें डाउनलोड
1. bseh.org.in पर विजिट करें।
2. इसके बाद वहां पर मौजूद HTET admit card 2020 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
4. अब लॉगिन डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
5. एचटीईटी एडमिट कार्ड 2020 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालें।