ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDownload HTET Admit card 2019: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

Download HTET Admit card 2019: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

Download HTET Admit card 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी 2019) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। शिक्षक बनना चाह रहे जिन युवाओं ने एचटीईटी के लिए...

Download HTET Admit card 2019: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 08 Nov 2019 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

Download HTET Admit card 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी 2019) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। शिक्षक बनना चाह रहे जिन युवाओं ने एचटीईटी के लिए आवेदन किया है वह अपने एडमिट कार्ड htetonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। htetonline.com पर लेवल-1, लेवल-2 और लेवर-3 तीनों के लिंक अलग अलग जारी किए गए हैं। जिस उम्मीदवार ने जिस लेवल के लिए आवेदन किया है वह उस लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस परीक्ष के लिए करीब 2 लाख 83 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 

लेवल-3 परीक्षा (पीजीटी- व्याख्याता) - 16 नवंबर- दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 बजे तक
लेवल-2 परीक्षा (टीजीटी शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक) - 17 नवंबर- सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक
लेवल-1 परीक्षा (प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 6 तक) - 17 नवंबर- दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक

Download HTET Admit card 2019 Direct Link

HTET 2019 admit card for Level 1 exam

HTET 2019 admit card for Level 2 exam

HTET 2019 admit card for Level3 exam

htet admit card 2019 released at htetonline com here is haryana teacher eligibility test admit card

HTET एक टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट है जो हरियाणा के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने के लिए पास करना जरूरी है। यह परीक्षा 16 और 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी।


हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2019 को आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण संख्या और पासवर्ड (जन्म तिथि) जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है। हरियाणा टीईटी परीक्षा 16 और 17 नवंबर को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। म्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि HTET एडमिट कार्ड उन्हें ई-मेल या पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें