HSSC TGT Result 2024 :हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया टीजीटी भर्ती का परिणाम, इस लिंक से देखें रिजल्ट
HSSC Result : टीजीटी अभ्यर्थियों के इंतजार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शनिवार शाम को खत्म कर दिया। टीजीटी भर्ती का रिजल्ट शाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया है।
लंबे समय से चले आ टीजीटी अभ्यर्थियों के इंतजार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शनिवार शाम को खत्म कर दिया। टीजीटी भर्ती का रिजल्ट शाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया है। मेवात कैडर समेत सभी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम https://hssc.gov.in/Result पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम हाईकोर्ट के आदेशानुसार सामाजिक आर्थिक अंकों के बिना जारी किया गया है। लंबे समय से युवा इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और बार बार धरने प्रदर्शन, सोशल मीडिया ट्रेंड्स चलाकर जल्दी रिजल्ट जारी करने की मांग की जा रही थी। भर्ती पर कोर्ट केस भी चल रहा था, जिसके बाद अब रिजल्ट जारी हो गया है।
7471 पदों पर होनी थी भर्तियां
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए प्रारंभिक परीक्षा 22 अप्रैल 2023 से 7 मई 2023 तक आयोजित की गई थी। अब फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा में टीजीटी टीचर की भर्ती के माध्यम से कुल 7471 पदों पर भर्तियां होनी थी। इसमें कई अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए वैकेंसी निकली थी।
सीएम बोले- भर्ती रोको गैंग का साजिश नाकाम
वहीं, भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग द्वारा खड़ी की गईं अनगिनत बाधाओं के बावजूद एचएसएससी ने टीजीटी पदों के लिए 7471 युवाओं को दी पक्की नौकरी। 7471 टीजीटी शिक्षकों की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन को भी बधाई जिन्होंने योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं के सपनों को सच कर दिखाया।
अब ग्रुप डी के परिणाम का इंतजार
हरियाणा में ग्रुप डी के भी पदों पर अभी परिणाम जारी होना बाकी है। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 नंबर देने का कोर्ट केस हारने के बाद भर्ती पर कोई स्टे नहीं है। अब सरकार को बस रिजल्ट जारी करना है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।