ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरHSSC : हरियाणा में 10 साल बाद निकली जेबीटी टीचर की बंपर भर्ती, प्राइमरी शिक्षक की 1456 वैकेंसी

HSSC : हरियाणा में 10 साल बाद निकली जेबीटी टीचर की बंपर भर्ती, प्राइमरी शिक्षक की 1456 वैकेंसी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मेवात काडर में जेबीटी टीचर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1456 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती 10 साल बाद निकली है।

HSSC : हरियाणा में 10 साल बाद निकली जेबीटी टीचर की बंपर भर्ती, प्राइमरी शिक्षक की 1456 वैकेंसी
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

HSSC Haryana JBT Teacher Bharti : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जेबीटी टीचर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1456 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती मेवात काडर के खाली प्राथमिक शिक्षकों पद कों भरने के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन 12 से 21 अगस्त तक किए जा सकेंगे, जबकि 23 अगस्त तक फीस जमा होगी। विज्ञापित पदों में सामान्य वर्ग के 607 पद, अनुसूचित जाति (एससी) के 300, पिछड़ा वर्ग-ए (बीसी-ए) के 242 और पिछड़ा वर्ग-बी (बीसी-बी) के 170 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 71 पद शामिल हैं। एक्स सर्विस मैन के लिए 66 और दिव्यांगों के लिए 58 पद आरक्षित किए गए हैं। 

योग्यता 
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं दो साल का डीएलएड । 
या 
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं चार साल का बीएलएड। 
एवं
एचटीईटी/एसटीईटी पास

आयु सीमा
 उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट दी जाएगी

ग्रुप डी का रिजल्ट भी जारी 
एचएसएससी ने ग्रुप डी का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। 2023 में निकाली गई इस ग्रुप की भर्ती के लिए 21-22 सितंबर 2023 को सीईटी एग्जाम आयोजित किया गया था। आयोग ने रिजल्ट श्रेणी और रोल नंबर वार कट ऑफ जारी किया गया है। 

Virtual Counsellor