ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHSSC Group D Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए ग्रुप डी पदों पर 249 वैकेंसी

HSSC Group D Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए ग्रुप डी पदों पर 249 वैकेंसी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-डी पदों पर कुल 249 रिक्तियां घोषित की हैं। आयोग ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल...

HSSC Group D Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए ग्रुप डी पदों पर 249 वैकेंसी
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 Mar 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-डी पदों पर कुल 249 रिक्तियां घोषित की हैं। आयोग ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

ग्रुप-डी, कुल पद : 249
(श्रेणी के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

- अनारक्षित, पद : 160
- एससी, पद : 38
- बीसीए, पद : 30
- बीसीबी, पद : 21

योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- दसवीं स्तर तक हिंदी या संस्कृत का अध्ययन किया हो। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 

वेतनमान : 16,900 रुपये से 53,500 रुपये। साथ ही अन्य भत्ते मिलेंगे। 

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर होगा।
- लिखित परीक्षा के लिए 90 अंक तय किये गए हैं। 
- सोशियो-इकोनॉमी क्राइटेरिया और अनुभव के लिए 10 अंक तय हैं। 

आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये। 
- हरियाणा की अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 50 रुपये। 
- हरियाणा के एससी/ बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए 50 रुपये और महिलाओं के लिए 25 रुपये। 
- किसी भी श्रेणी के दिव्यांगों  के लिए शुल्क देय नहीं है। 
- शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक या आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में नेटबैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.hssc.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ऊपर की ओर दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर 4/2019’ के सामने मौजूद डाउनलोड में पीडीएफ का आइकन बना होगा। इस पर क्लिक करें।  
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब आवेदन के लिए लिंक (http://adv32019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) पर क्लिक करें।
- फिर खुलने वाले वेबपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। 
- इसके बाद ‘कंटिन्यू टू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मौजूदा वेबपेज पर दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और नीचे टिक मार्क कर ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक कर दें। 
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में सब्मिट कर दें। 
- अब शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म और ई-चालान का प्रिंटआउट निकाल लें। 
- फिर ये दोनों प्रिंटआउट, जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को वेरिफिकेशन के दिन अपने साथ लेकर जाएं। 

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 22 अप्रैल 2019 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 25 अप्रैल 2019 

वेबसाइट : www.hssc.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें