ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHSSC Recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर भर्तियां

HSSC Recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर भर्तियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 1624 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के...

HSSC Recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर भर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 27 Jun 2019 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 1624 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2019 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 


जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 1624
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

विभाग का नाम : सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा, पंचकुला
.......................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 617
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 269
एसी, पद : 119
बीसीए, पद : 99
बीसीबी, पद : 75
ईडब्ल्यूएस, पद : 55
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), कुल पद : 35
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 15
एसी, पद : 07
बीसीए, पद : 06
बीसीबी, पद : 04
ईडब्ल्यूएस, पद : 03
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 34
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 16
एसी, पद : 06
बीसीए, पद : 05
बीसीबी, पद : 03
ईडब्ल्यूएस, पद : 04
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : अर्बन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट, हरियाणा, पंचकुला 
....................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल) (म्युनिसिपल कमिटी/काउंसिल), कुल पद : 27
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 11
एसी, पद : 06
बीसीए, पद : 04
बीसीबी, पद : 03
ईडब्ल्यूएस, पद : 03
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (सिविल)(म्युनिसिपल कॉरपोरेशन), कुल पद : 53
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 17
एसी, पद : 10
बीसीए, पद : 13
बीसीबी, पद : 05
ईडब्ल्यूएस, पद : 08
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 09
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 07
एसी, पद : 01
ईडब्ल्यूएस, पद : 01
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), कुल पद : 06
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
एसी, पद : 01
बीसीए, पद : 01
बीसीबी, पद : 01
ईडब्ल्यूएस, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (हॉर्टिकल्चर), कुल पद : 05
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
एसी, पद : 02
बीसीए, पद : 01
योग्यता :  हॉर्टिकल्चर की विशेज्ञता के साथ एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। 


विभाग का नाम : एचएएफईडी डिपार्टमेंट, हरियाणा
.............................................................
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 02
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा बीटेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 05 
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
बीसीए, पद : 01
ईडब्ल्यूएस, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
......................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 01
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा
..................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 33
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 18
एसी, पद : 07
बीसीए, पद : 05
बीसीबी, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 03
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 01
बीसीए, पद : 01
बीसीबी, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


विभाग का नाम : पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, हरियाणा
..............................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 12
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 05
एसी, पद : 03
बीसीए, पद : 02
बीसीबी, पद : 01
ईडब्ल्यूएस, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजी नियरिंग में बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 02
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 01
बीसीबी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय नेशनल सर्टिफिकेट (थ्योरिटिकल) कोर्स किया हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : एचवीपीएनएल, हरियाणा
.....................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 33
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 14
एसी, पद : 06
बीसीए, पद : 06
बीसीबी, पद : 04
ईडब्ल्यूएस, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 
- प्रथम श्रेणी के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 165
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 70
एसी, पद : 36
बीसीए, पद : 26
बीसीबी, पद : 17
ईडब्ल्यूएस, पद : 16
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 
- प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : डीएचबीवीएनएल, हरियाणा
.......................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 13
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 06
एसी, पद : 02
बीसीए, पद : 02
बीसीबी, पद : 02
ईडब्ल्यूएस, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 
- प्रथम श्रेणी के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 31
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 12
एसी, पद : 06
बीसीए, पद : 05
बीसीबी, पद : 04
ईडब्ल्यूएस, पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 
- प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


विभाग का नाम : एग्रीकल्चर, हरियाणा
.....................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 06
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
बीसीए, पद : 02
बीसीबी, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा, भिवानी
...........................................................
जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), कुल पद : 01
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय नेशनल सर्टिफिकेट (थ्योरिटिकल) कोर्स किया हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 01
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय नेशनल सर्टिफिकेट (थ्योरिटिकल) कोर्स किया हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : हरियाणा स्टेट एग्रीकलचर  मार्केटिंग बोर्ड, हरियाणा
...............................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 40
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 17
एसी, पद : 08
बीसीए, पद : 07
बीसीबी, पद : 05
ईडब्ल्यूएस, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोपरेटिव फेडरेशन, हरियाणा
...............................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 04
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
एसी, पद : 01
बीसीबी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
- इसके साथ ही कम्प्यूटर पर एमएस ऑफिस में कार्य करने का ज्ञान होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


विभाग का नाम : पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), हरियाणा
...............................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 130
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 74
एसी, पद : 24
बीसीए, पद : 19
बीसीबी, पद : 13
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त की हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), कुल पद : 16
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 07
एसी, पद : 03
बीसीए, पद : 02
बीसीबी, पद : 02
ईडब्ल्यूएस, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त की हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 27
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 12
एसी, पद : 05
बीसीए, पद : 05
बीसीबी, पद : 02
ईडब्ल्यूएस, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


जूनियर इंजीनियर (हॉर्टिकल्चर), कुल पद : 05
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 02
एसी, पद : 01
बीसीए, पद : 01
बीसीबी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर अथवा हॉर्टिकल्चर में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग
.........................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 122
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 66
एसी, पद : 27
बीसीए, पद : 08
बीसीबी, पद : 09
ईडब्ल्यूएस, पद : 12
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : डेवलपमेंट एंड पंचायत
..................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 130
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 53
एसी, पद : 24
बीसीए, पद : 24
बीसीबी, पद : 16
ईडब्ल्यूएस, पद : 13
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 04
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
.....................................................
जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 25
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 12
एसी, पद : 05
बीसीए, पद : 04
बीसीबी, पद : 02
ईडब्ल्यूएस, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

विभाग का नाम : चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर
......................................................
जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 06
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 03
एसी, पद : 01
बीसीए, पद : 01
बीसीबी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 


विभाग का नाम : हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कोरपोरेशन, हरियाणा
............................................................
 जूनियर इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 17
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 06
एसी, पद : 03
बीसीए, पद : 03
बीसीबी, पद : 03
ईडब्ल्यूएस, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 04
(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 01
एसी, पद : 01
बीसीए, पद : 01
ईडब्ल्यूएस, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जरूरी सूचना : उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर पर हिन्दी और संस्कृत का अध्ययन किया हो। 
- आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन/ओएमआर परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। 
- हरियाणा की अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये। 
- हरियाणा के एससी/बीसी/एसबीसी/ईबीपीजी वर्ग के पुरुषों के लिए 35 रुपये और महिलाओं के लिए 18 रुपये। 
- दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.hssc.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ऊपर की ओर दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर 10/2019’ के सामने मौजूद डाउनलोड में पीडीएफ का आइकन बना होगा। इस पर क्लिक करें।  
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब आवेदन के लिए लिंक (http://adv102019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) पर क्लिक करें। फिर खुलने वाले वेबपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। 
- इसके बाद ‘कंटिन्यू टू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मौजूदा वेबपेज पर दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और नीचे टिक मार्क कर ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक कर दें। 
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में सब्मिट कर दें। 
- अब शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म और ई-चालान का प्रिंटआउट निकाल लें। 
- फिर ये दोनों प्रिंटआउट, जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को वेरिफिकेशन के दिन अपने साथ लेकर जाएं। 

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 जुलाई 2019
शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि : 08 जुलाई 2019
ऑनलाइन/ओएमआर परीक्षा की संभावित तिथि : 13 जुलाई 2019 से 18 अगस्त 2019 के बीच।

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0172 -5143700
वेबसाइट : www.hssc.gov.in

Virtual Counsellor