ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरअसिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, 7 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानें सभी डिटेल्स

असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, 7 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानें सभी डिटेल्स

HPSC Recruitment 2024 : हरियाणा लोक सेवा आयोग, एचपीएससी ने सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 27 अगस्त, 2024 को समाप्त होगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, 7 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानें सभी डिटेल्स
Yogesh Joshiलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Aug 2024 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा लोक सेवा आयोग, एचपीएससी ने सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 27 अगस्त, 2024 को समाप्त होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहच 2424 पदों को भरा जाएगा।

ऐसे करें आवेदन - 
1.    सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाना होगा।
2.    इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
3.    इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। 
4.    इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। 
5.    अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को भरना होगा। 
6.    फीस भरने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट पर क्लिक करना होगा। 
7.    उम्मीदवार को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म तभी पूरा होगा, जब आप उसमें अपने सिग्नेचर करेंगे। 
8.    उम्मीदवार ध्यान से कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें। 
9.    इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी करा सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया- स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा के द्वारा चयन किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 एमसीक्यू शामिल हैं और समय अवधि 2 घंटे है। परीक्षा कुल 100 अंक की होगी।  सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प (ए, बी, सी, डी और ई) होंगे।  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। विषय ज्ञान परीक्षण की अवधि 3 घंटे है। इंटरव्यू का वेटेज 12.5% ​​होगा। पहली मेरिट सूची विषय ज्ञान परीक्षण और साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी।

आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष 15 जुलाई, 2024 तक होनी चाहिए। 

एप्लीकेशन फीस- जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। 

 

Virtual Counsellor