ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHPBOSE 12th Results 2019: 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 62.1 प्रतिशत पास

HPBOSE 12th Results 2019: 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 62.1 प्रतिशत पास

HPBOSE 12th Result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज हिमाचल बोर्ड 12वीं क्लास 2019 के नतीजे जारी कर दिए है। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक...

HPBOSE 12th Results 2019: 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 62.1 प्रतिशत पास
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 22 Apr 2019 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

HPBOSE 12th Result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज हिमाचल बोर्ड 12वीं क्लास 2019 के नतीजे जारी कर दिए है। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किए जाएंगे।  62.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

प्रदेश के 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 58949 पास, 16102 कम्पार्टमेंट घोषित हुए है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं  की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था। फिजिकल एजुकेशन समेत प्रैक्टिकल परीश्रा 20 फरवरी से 2 मार्च के तक आयोजित की गईं थी। 

HPBOSE 12th Results 2019: 12वीं का परिणाम जारी, आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी

हर साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद 10वीं के नतीजे बी जारी कर देता है। आपको बता दें कि पिछले साल  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) कक्षा 12वीं के नतीजे 24 अप्रैल को घोषित किए थे। वहीं 10वी के नतीजे मई के पहले सप्ताह में जारी हो गए थे।

HPBOSE Results 2019: 12वीं का रिजल्ट जारी, ये हैं कॉमर्स के 5 टॉपर

पिछले साल 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में कुल 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल एक लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जबकि 12वीं की परीक्षा में 98302 छात्रों ने भाग लिया था। 

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें हिमाचल बोर्ड 12वीं 2019 का रिजल्ट हिमाचल बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें