HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल 10वीं बोर्ड में 87.5 फीसदी पास, प्रियंका और देवांगी ने किया टॉप
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ( hp board 10th result 2022 ) घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 87.5 फीसदी बच्चे पास हुए।
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 87.5 फीसदी बच्चे पास हुए। परीक्षा में 90375 स्टूडेंट्स बैठे थे जिसमें 78573 पास हुए हैं। 1409 की कंपार्टमेंट आई। 612 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं। रिजल्ट hpbose.org पर जाकर चेक किया जा सकता है।
हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट में मंडी की प्रियंका और देवांगी ने टॉप किया है। दोनों ने 99 फीसदी अंक (693/700) हासिल किए। प्रिंयका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मंडी की जबकि दिवांगी एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा हैं। दूसरे स्थान पर 98.86 फीसदी अंकों के साथ बिलासपुर के आदित्य और मंडी की अंशुल ठाकर रहे हैं।
टॉप-10 में 67 छात्राएं जबकि 10 छात्र हैं। इसमें 66 छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के और 11 सरकारी स्कूलों के हैं। टॉप-10 में 77 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।
पिछले वर्ष हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। स्टूडेंट्स को वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पास किया गया था। पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में 1,16,954 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 में कुल 99.7 फीसदी छात्र सफल हुए थे। कांगड़ा के इशान पब्लिक स्कूल के छात्र तानू ने 98.71 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था।
कोरोना के चलते इस साल हिमाचल बोर्ड ने सीबीएसई की तरह दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। टर्म 1 परीक्षा के नतीजे फरवरी में जारी किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।