ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHP TET November 2020: एचपीबोस हिमाचल प्रदेश टीईटी नवंबर 2020 का नोटिफिकेशन जारी, bpbose.org पर देखें आवेदन प्रक्रिया

HP TET November 2020: एचपीबोस हिमाचल प्रदेश टीईटी नवंबर 2020 का नोटिफिकेशन जारी, bpbose.org पर देखें आवेदन प्रक्रिया

HP TET November 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) नवंबर 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एचपीबोस ने यह नोटिफिकेशन...

HP TET November 2020: एचपीबोस हिमाचल प्रदेश टीईटी नवंबर 2020 का नोटिफिकेशन जारी, bpbose.org पर देखें आवेदन प्रक्रिया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Oct 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

HP TET November 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) नवंबर 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एचपीबोस ने यह नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpbose.org पर जारी किया।

एचपीटीईटी नवंबर 2020 एडीशन के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आज से शुरू कर दी गई है। हिमाचल शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एचपीबोस की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन ऑवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एचपीटीईटी नवंबर 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2020 है। हालांकि अभ्यर्थी 6 नवंबर से 10 नवंबर तक फीस जमा कराने के बाद अपने आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने तुरंत बाद एचपीबोस आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका भी देगा। यदि अभ्यर्थी अपने आवेदन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं तो वे 11- 12 नवंबर 2020 को रात्रि 11:559 बजे तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

एचपीटीईटी की पूरी आवेदन प्रक्रिया में यदि आपको किसी प्रकार को दिक्कत होती है तो आप एचपीबोस से संपर्क भी कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड (एचपीबोस) से संपर्क करने के लिए नीचे दीए संपर्क सूत्रों पर फोन भी कर सकते हैं-

वेबसाइट - www.hpbose.org

E-Mail ID - hpbosetet@gmail.com

फोन नंबर - 01892-242192

फैक्स नंबर - 01892-222817

पता - सेक्शन ऑफिसर (परीक्षा ब्रांच विभाग), हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला -176213

नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक - HP-TET Nov 20

 

Virtual Counsellor