ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर​​​​​​​Hindi Diwas: फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर यूनिकोड टाइपिंग, ऐसे बदली हिंदी की तकदीर

​​​​​​​Hindi Diwas: फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर यूनिकोड टाइपिंग, ऐसे बदली हिंदी की तकदीर

अंग्रेजी सहित किसी अन्य भाषा में लिखी सामग्री को तत्काल अनुवादित करने के विकल्प ने अपनी मातृभाषा हिंदी का दायरा और विस्तृत किया है। हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता के बीच देशभर में अधिकांश ई-कॉमर्स वेबसाइट

​​​​​​​Hindi Diwas: फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर यूनिकोड टाइपिंग, ऐसे बदली हिंदी की तकदीर
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,मेरठThu, 14 Sep 2023 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट के युग में यूनिकोड के प्रयोग ने हिंदी की तकदीर बदल दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से हिंदी में लिखने की सुविधा से दुनिया में हिंदी पहुंच रही है। व्हाट्सएप पर यूनिकोड से हिन्दी टाइपिंग ने हर मोबाइल में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाया है।

अंग्रेजी सहित किसी अन्य भाषा में लिखी सामग्री को तत्काल अनुवादित करने के विकल्प ने अपनी मातृभाषा हिंदी का दायरा और विस्तृत किया है। हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता के बीच देशभर में अधिकांश ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हिंदी का विकल्प मौजूद है। इन वेबसाइट पर ना केवल हिंदी में लिखकर उत्पादों को सर्च किया जा सकता है बल्कि उत्पाद को मंगाया भी जा सकता है।

ऐसे बदली हिंदी की तकदीर
आंकड़ों के अनुसार देशभर में छह सौ मिलियन से अधिक स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं। गूगल की-बोर्ड और इंडिक की-बोर्ड में सीधे बोलकर हिंदी में टाइपिंग की जा सकती है। मात्र एक क्लिक से हिंदी में टाइप किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर छाई हिंदी
फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर यूनिकोड टाइपिंग में आसानी से हिंदी छाई हुई है। अधिकांश पोस्ट हिंदी में की जा रही हैं। प्रमुख शख्सियतें भी एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हिंदी में अपनी पोस्ट कर रहे हैं। एक्स पर हिंदी पंक्तियां जैसे हैंडल के लाखों फॉलोअर हैं। यूट्यूब पर हिंदी कीवर्ड पर सेकेंड के आधे से भी कम समय में दस अरब से ज्यादा लिंक खुलते हैं। विकिपीडिया पर हिंदी में पढ़ने का विकल्प है। हिंदी वर्णमाला, हिंदी साहित्य, हिंदी कविताएं, हिंदी का इतिहास और हिंदी व्याकरण पर यूट्यूब पर हजारों चैनल हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े