Himachal Pradesh यूनिवर्सिटी में 23, 24 अगस्त को होने वाली PG, बीएड परीक्षाएं स्थगित
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में 23 और 24 अगस्त को होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। दरअसल भारी बारिश के कारण अब स्थगित कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने मौसम की स्थिति क

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में 23 और 24 अगस्त को होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। दरअसल भारी बारिश के कारण अब स्थगित कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने मौसम की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया और एक नोटिस जारी किया था। इसके अलावा मुख्य लाइब्रेरी बंद होने के साथ ही इन दो तारीखों के लिए कक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, मंडी ने भी 23 और 24 अगस्त को होने वाले परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
यूनिवर्सिटी की घोषणा के अनुसार डीडीएमए मंडी के अध्यक्ष और डिप्टी कमिश्नर ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। अब इन परीक्षाओं के लिए नई तारीख जल्द घोषित की जाएगीं। आपको बता दें कि नई तारीखें देखने के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहें।
