ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएचपीपीएससी में 31 पदों पर भर्तियां, आवेदन के लिए चार दिन शेष

एचपीपीएससी में 31 पदों पर भर्तियां, आवेदन के लिए चार दिन शेष

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (एचपीपीएससी) ने विभिन्न 31 पदों पर रिक्तियां...

Mohitहिन्दुस्तान जॉब्स ,नई दिल्लीTue, 16 Jan 2018 04:37 PM

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी नियुक्तियां अस्थाई तौर पर होंगी।

 इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी नियुक्तियां अस्थाई तौर पर होंगी।1 / 2

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (एचपीपीएससी) ने विभिन्न 31 पदों पर रिक्तियां निकालीं हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए चार दिन शेष हैं। सभी नियुक्तियां अस्थाई तौर पर होंगी। पद संबंधित योग्यता और आवेदन की तिथि की जानकारी के लिए नीचे पढ़े।एचपी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पद : 10 
वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये के साथ 5400 रुपये ग्रेड पे। 
एचपी पुलिस सर्विस, पद : 2
वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये के साथ 5400 रुपये ग्रेड पे। 
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर (फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर),पद : 01
वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये के साथ 5400 रुपये ग्रेड पे। 
तेहसीलदार, पद : 14
वेतनमान : 10,300-34,800 के साथ 5000 रुपये ग्रेड पे। 
ब्लॉक डेवलप्मेंट ऑफिसर, पद : 04 
वेतनमान : 10,300-34,800 के साथ 5000 रुपये ग्रेड पे। 
योग्यता : उम्मीदवार भारतीय हो। इसके साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। एमबीबीएस की डिग्री हो या कोई समकक्ष डिग्री हो। 

सामान्य वर्ग उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2018 को 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सामान्य वर्ग उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2018 को 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 2 / 2

आयुसीमा : सामान्य वर्ग उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2018 को 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी/ एसटी/ओबीसी/ दिव्यांग और फ्रीडम फाइटर के बच्चों को आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 
परीक्षा का प्रारूप :
पेपर- I : जनरल स्टडीज - इतिहास, भोगोल, राजनीति, आर्ट एंड कल्चर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 
पेपर -II : एपीट्यूड टेस्ट - कॉप्रिहेनशन, इंटरपसर्नल स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटकल स्किल, जनरल मेंटल एब्लिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये, अन्य राज्यों से आरक्षित वर्ग को भी यही शुल्क देना होगा। हिमाचल के एससी/एसटी/ ओबीसी वर्ग को ई-चलान के माध्यम से 100 रुपये देने होंगे। वहीं हिमाचल के एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।  
आवेदन प्रक्रिया : 
- सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट  www.hppsc.hp.gov.in पर लॉगइन करे। 
- इसके बाद लेटेस्ट एडवरटाइजमेंट पर क्लिक करें। 
- यहां पर Advertisement No. 1/2018 (HP Administrative Services Combined Competitive Exam-2017) फाइल पर क्लिक करें। इसके बाद पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 
- पद से संबंधित सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता को जांच लें। 
- इसके बाद वापस पहले वाले पेज पर आकर अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- यहां आपकों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। 
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपकों सभी जानकारियां देनी होंगी। इसके साथ उम्मीदवार को स्कैनड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर देना होगा। 
- अंत में जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें। यह फॉर्म आगे काम आएगा।  
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2018 रात 11.50 बजे तक है।