ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरवित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद को हाईकोर्ट ने अवमानना में किया तलब

वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद को हाईकोर्ट ने अवमानना में किया तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक को अवमानना के एक मामले में तलब किया है। कोर्ट ने उनसे 2015 में पारित आदेश का अनुपालन अब तक न होने पर जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रका

वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद को हाईकोर्ट ने अवमानना में किया तलब
Alakha Singhविधि संवाददाता,प्रयागराजFri, 27 Jan 2023 11:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक को अवमानना के एक मामले में तलब किया है। कोर्ट ने उनसे 2015 में पारित आदेश का अनुपालन अब तक न होने पर जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने अनिल कुमार पांडेय की अवमानना याचिका पर उनके अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव को सुनकर दिया है। एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि 11 फरवरी 2015 को हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैनपुरी में सहायक एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत याची अनिल कुमार पांडेय को प्रोन्नति देने के संबंध में निर्णय लेने का आदेश दिया था। इस आदेश का अब तक पालन नहीं होने के कारण अवमानना याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया था। निदेशक आंतरिक लेखा एवं परीक्षा ने हलफनामा दाखिल करके बताया कि वह याची को प्रोन्नति देने के लिए सक्षम प्राधिकारी नहीं हैं इसलिए उन्होंने एक अप्रैल 2016 को वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए अनुरोध किया था। इस पर कोर्ट ने वित्त नियंत्रक को तलब करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि हाईकोर्ट के आदेश का अब तक अनुपालन क्यों नहीं किया गया।