ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरहाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

पहली बार किसी सरकारी भर्ती एजेंसी पर इतनी बड़ी राशि का जुर्माना लगाया गया है। अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि लोगों के नौकरी पाने के सपनों को एक कठोर रवैये से कुचल दिया जाता है, तो केवल भगवान ही भर्ती एज

हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
Alakha Singhवार्ता,हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)Sun, 07 Aug 2022 04:23 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक उम्मीदवार के प्रति दोहरा एवं टकरावपूर्ण रवैये अपनाने कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह पहला मौका है, उच्च न्यायालय द्वारा किसी सरकारी संस्थान पर जुर्माने के रूप में इतनी बड़ी रकम तय की गयी है। न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल ने हाल ही में जारी अपने फैसले में आयोग को 22 अगस्त तक अदालत में जुर्माना भरने का आदेश दिया। 

उन्होंने हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया कि जुर्माने की राशि किसे दी जाएगी। न्यायाधीश ने कहा कि आयोग ने कुलविंदर सिंह नाम के याचिकाकर्ता के साथ-साथ अदालत के प्रति भी टकरावपूर्ण रवैया अपनाया है। यह दुखदायी है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता समाज के कमजोर वर्गों से हैं और सरकारी नौकरी पाना उनका सपना है। उनके सपनों को एक कठोर रवैये से कुचल दिया जाता है, तो केवल भगवान ही भर्ती एजेंसियों को बचा सकते हैं।

Virtual Counsellor