ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर HBSE 12th results 2018: नंबर से नहीं हैं खुश तो 20 दिन तक दोबारा कराएं मूल्यांकन

HBSE 12th results 2018: नंबर से नहीं हैं खुश तो 20 दिन तक दोबारा कराएं मूल्यांकन

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर दोपहर करीब सवा 3 बजे की गई। अगर छात्र...

 HBSE 12th results 2018: नंबर से नहीं हैं खुश तो 20 दिन तक दोबारा कराएं मूल्यांकन
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 18 May 2018 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर दोपहर करीब सवा 3 बजे की गई। अगर छात्र नंबर आने से खुछ नहीं हैं तो दुबारा मूल्यांकन करा सकते हैं। बोर्ड सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने इस बारे में बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की फिर से जांच या मूल्यांकन करवाना चाहता हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच या मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्याकंन के लिए जांच के लिए बीपीएल छात्रों को शुल्क में 200 रुपए की छूट करते हुए 800 रुपए रहेगा। 

HBSE 12th results 2018: हरियाणा बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी, 15.28 ज्यादा रहा पास प्रतिशत

उन्होंने बताया कि फिर जांच की प्रक्रिया में उत्तरपुस्तिका में दिए गए अंकों का जोड़ या गलती या कोई प्रश्न बिना चैकिंग रह गया है, उसे जांचा जाता है।, जबकि पुनर्मूल्यांकन में संपूर्ण उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक उत्तर का मूल्यांकन दुबारा किया जाता है।

HBSE 12th result 2018: हरियाणा बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, रिजल्ट जारी, चेक करें bseh.org.in पर

बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2018 के लिए प्राइवेट छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 700 रुपए सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरणकी अंतिम तारीख 25 मई 2018 से 13 जून 2018 निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि देरी से आवेदन करने का शुल्क 100 रुपए के साथ पंजीकरण की तारीख 14 जून 2018 से 18 जून 2018 रहेगी। इसी प्रकार 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तारीख 24 जून 2018 से 30 जून 2018 निर्धारित की गई है।   


HBSE 12th results 2018 live update: हरियाणा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 63.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास, bseh.org.in पर देखें नतीजे

HBSE 10th result 2018: 21 मई को आ सकते हैं हरियाणा बोर्ड दसवीं के नतीजे, bseh.org.in पर कर सकेंगे चेक

Virtual Counsellor