ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHBSE 10th result 2019: Haryana Board ने जारी किए 10वीं का परिणाम, bseh.org.in का ये रहा Direct Link

HBSE 10th result 2019: Haryana Board ने जारी किए 10वीं का परिणाम, bseh.org.in का ये रहा Direct Link

HBSE 10th result 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणाम ( BSEH 10th result 2019 ) घोषित कर दिए हैं। हरियाणा बोर्ड (Haryana Board 10th Result 2019) 10वीं में 3,64,967...

HBSE 10th result 2019: Haryana Board ने जारी किए 10वीं का परिणाम, bseh.org.in का ये रहा Direct Link
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 May 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

HBSE 10th result 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणाम ( BSEH 10th result 2019 ) घोषित कर दिए हैं। हरियाणा बोर्ड (Haryana Board 10th Result 2019) 10वीं में 3,64,967 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं।

HBSE 10th result 2019 देखने के लिए ये है Direct Link

बता दें कि पिछली बार 10वीं में 51.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट 66.72 फीसदी रहा था। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों को पछाड़ दिया था। इस बार शिक्षा स्तर को सुदृढ़ एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में रखा जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी।

ऐसा रहा था HBSE 12th Result 2019

इससे पहले HBSE 12th Result 2019 की घोषणा बुधवार को www.bseh.org.in पर की गई थी। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए। भिवानी ने दीपक ने 497 अंक हासिल कर ओवरऑल टॉप किया था। 

Virtual Counsellor