ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHBSE 10th result 2019: मोबाइल पर आसानी से देखें Haryana Board 10th Result

HBSE 10th result 2019: मोबाइल पर आसानी से देखें Haryana Board 10th Result

HBSE 10th result 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 10वीं परीक्षा परिणाम ( BSEH 10th result 2019 ) आज घोषित कर दिए गए हैं। हरियाणा बोर्ड (Haryana Board 10th Result 2019) 10वीं में 3,64,967...

HBSE 10th result 2019: मोबाइल पर आसानी से देखें Haryana Board 10th Result
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 May 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

HBSE 10th result 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 10वीं परीक्षा परिणाम ( BSEH 10th result 2019 ) आज घोषित कर दिए गए हैं। हरियाणा बोर्ड (Haryana Board 10th Result 2019) 10वीं में 3,64,967 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं। HBSE 10th Result 2019 को आप अपने मोबाइल से भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होंगे।

HBSE 10th result 2019 देखने के लिए ये है Direct Link

मोबाइल पर ऐसे देखें HBSE 10th result 2019

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल का ब्राउजर खोलें।

स्टेप 2: अब अपने ब्राउजर पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप 3: इसके बाद Secondary Examination Result March 2019  के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दें।

स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आप इस रिजल्ट को सेव भी कर सकते हैं।

बता दें कि पिछली बार 10वीं में 51.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट 66.72 फीसदी रहा था। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों को पछाड़ दिया था। इस बार शिक्षा स्तर को सुदृढ़ एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में रखा जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी।

ऐसा रहा था HBSE 12th Result 2019

इससे पहले HBSE 12th Result 2019 की घोषणा बुधवार को www.bseh.org.in पर की गई थी। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए। भिवानी ने दीपक ने 497 अंक हासिल कर ओवरऑल टॉप किया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें