ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHBSE 10th Result 2018: Declared-हरियाणा बोर्ड ओपन और रेगुलर 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जींद के कार्तिक बने हरियाणा बोर्ड 10वीं के टॉपर, चेक कर सकेंगे bseh.org.in

HBSE 10th Result 2018: Declared-हरियाणा बोर्ड ओपन और रेगुलर 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जींद के कार्तिक बने हरियाणा बोर्ड 10वीं के टॉपर, चेक कर सकेंगे bseh.org.in

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE haryana board) आज 10वीं क्लास (HBSE 10th Result 2018) के नतीजे घोषित  हो गए हैं। रिजल्ट (haryana board result 2018 class) वेबसाइट bseh.nic.in पर चेक किए जा...

HBSE 10th Result 2018: Declared-हरियाणा बोर्ड ओपन और रेगुलर 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जींद के कार्तिक बने हरियाणा बोर्ड 10वीं के टॉपर,  चेक कर सकेंगे bseh.org.in
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 22 May 2018 06:58 AM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE haryana board) आज 10वीं क्लास (HBSE 10th Result 2018) के नतीजे घोषित  हो गए हैं। रिजल्ट (haryana board result 2018 class) वेबसाइट bseh.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2018 में संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 51.15 फीसदी रहा है और स्वयंपाठी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 66.72 फीसदी रहा है। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों से बाजी मारी जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 47.61 रहा है। इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर जींद के कार्तिक ने 498 अंक अर्जित किए हैं।

लड़क़ों की पास प्रतिशतता रही  47.61  प्रतिशत-ग्रामीण तबके के विद्यार्थी रहे हावी

रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सेलिना यादव, सोनाली और हरिओम

जींद के कार्तिक बने हरियाणा बोर्ड 10वीं के टॉपर

55.34 फीसदी लड़कियां पास

फिलहाल स्टूडेंट्स वेबसाइट पर बी रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे, रिजल्ट अपलोड होने के बाद नतीजे चेक किए जा सकेंगे

लाइव हिन्दुस्तान पर इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे नतीजे

ओपन में कुल 66.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास

कुल  51.15 फीसदी पास

 हरियाणा बोर्ड ओपन और रेगुलर 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

- शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा 2.20 बजे घोषित करेंगे हरियाणा बोर्ड में 10वी कक्षा के परिणाम। 

- बोर्ड कार्यालय पहुचे शिक्षा मंत्री, चेयरमैन और सचिव के साथ के साथ मीटिंग शुरू।

हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे आज करीब ढाई बजे तक घोषित कर सकता है

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ऑफिस भिवानी से जारी किए जाएंगे नतीजे

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) बोर्ड ने  10वी की परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित हुईं थी।

इस साल सेकेंडरी यानी 10वीं की परीक्षा में 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

पिछले साल 22 मई को नतीजे जारी हो किए गए थे।

2017 में करीब 3.18 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

पिछले साल स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 50.49 रहा था।

मोनिका रानी ने 10वीं में 98.6% मार्क्स के साथ किया था टॉप

Haryana HBSE 12th result 2018: हरियाणा बोर्ड बारहवीं परीक्षा परिणाम 18 मई को घोषित कर दिए गए। परीक्षा में 63.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।

इन 5 स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

स्टेप-1 - bseh.org.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2 - Result सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- कक्षा 10th Result या मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अपना एग्जाम रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
स्टेप 5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या सेव कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें