ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHTET Result 2019: bseh.org.in पर नतीजे घोषित, ये रहा Direct Link

HTET Result 2019: bseh.org.in पर नतीजे घोषित, ये रहा Direct Link

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे bseh.org.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। HTET परीक्षा 20 मार्च को आयोजित की गई...

HTET Result 2019: bseh.org.in पर नतीजे घोषित, ये रहा Direct Link
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Mar 2019 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे bseh.org.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। HTET परीक्षा 20 मार्च को आयोजित की गई थी। HTET 2018 for Level 1 (JBT/PRT), Level 2 (TGT)  Level 3 (PGT) परीक्षा 5 जनवरी, 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 3,32,366 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 14934 उम्मीदवार पास हुए हैं। 

एचबीएसई ने एचटेट परीक्षा तीन अलग अलग कैटेगरी (प्राइमरी), लेवल 2 (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- टीजीटी) और लेवल 3 (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- पीजीटी) में आयोजित की थी। 

Level 1 (PRT) में 5.71% , Level 2 (TGT) में 4.78% और Level 3 (PGT) में 2.55% उम्मीदवार पास हुए हैं। 

HTET Result Direct Link

htet result 2019 : यूं चेक करें रिजल्ट 

- bseh.org.in पर जाएं।
- "What's New" में HTET Result 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- रोल नंबर डालकर फाइंड रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें