ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHaryana Board Results: किसान की बेटी मनीषा ने 12वीं आर्ट्स में पाए 99.8 फीसदी अंक

Haryana Board Results: किसान की बेटी मनीषा ने 12वीं आर्ट्स में पाए 99.8 फीसदी अंक

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ( BSEH ) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 80.34% छात्र पास हुए हैं। मनीषा ने 500 में से...

Haryana Board Results: किसान की बेटी मनीषा ने 12वीं आर्ट्स में पाए 99.8 फीसदी अंक
सुनील राहर,रोहतकWed, 22 Jul 2020 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ( BSEH ) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 80.34% छात्र पास हुए हैं। मनीषा ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल कर ओवरऑल और आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। द्वितीय स्थान पर मोनिका पुत्री श्री अजय कुमार, रा०व०मा०वि०, चमारखेड़ा, हिसार एवं अमनदीप कौर पुत्री श्री पाल सिंह, आदर्श व०मा०वि०, लखुवाणा, सिरसा ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान वर्षा पुत्री श्री आजाद सिंह, रा०व०मा०वि०, जाडऱा, रेवाड़ी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए।इस साल हरियाणा बोर्ड में 12वीं की परीक्षाओं में 2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 89.43%, साइंस स्ट्रीम में 82.55% और आर्ट्स में 78.08% बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में इस साल 32,361 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है।

इस साल भी लड़कियों के लड़कों से ज्यादा मार्क्स आएं हैं।  86.30 लड़कियां और 75.06% लड़के पास हुए हैं। सिहमा, महेन्द्रगढ़ की रहने वाली मनीषा ने आर्ट्स में टॉप किया है। मनीा के  500 में से 499 अंक हैं। मनीषा के इंगलिश, हिस्ट्री, संस्कृत और मनोविज्ञान में 100 अंक हैं। वहीं सिर्फ हिंदी में 99 अंक मिले हैं। मनीषा आगो चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। उसके पिता मनोज कुमार एक किसान हैं और मां हाउसवाइफ हैं।

मनीषा अपनी सफलता में अपने माता-पिता, दोस्तों और शिक्षकों का खास योगदान मानती हैं। मनीषा का कहना है कि उन्हें रोज स्कूल जाने के लिए 2 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। मनीषा कहती हैं कि उन्होंने स्कूल में टॉप करने की सोची थी, लेकिन ये नहीं जानती थी कि वो राज्य में टॉप करेंगी। मनीषा कहती हैं कि लोगों के अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए, आज लड़कियां लड़कों से आगे हैं। सरकारी स्कूल में पढ़कर पर ये अचीवमेंट पाई जा सकती है। 

 

 

Virtual Counsellor