ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरहरियाणा बोर्ड : डिप्लोमा इन एजुकेशन फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 21 जुलाई से

हरियाणा बोर्ड : डिप्लोमा इन एजुकेशन फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 21 जुलाई से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित डिप्लोमा इन एजुकेशन प्रथम और द्वितीय वर्ष की नियमित और रि-अपीयर की परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी। बोर्ड के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कई...

हरियाणा बोर्ड : डिप्लोमा इन एजुकेशन फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 21 जुलाई से
एजेंसी,चंडीगढ़Thu, 18 Jun 2020 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित डिप्लोमा इन एजुकेशन प्रथम और द्वितीय वर्ष की नियमित और रि-अपीयर की परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी। बोर्ड के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कई शिक्षण संस्थाओं ने कुछ परीक्षार्थियों के आवेदन फार्म में उनके आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं राज्य का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में वे शिक्षण संस्थाएं बोर्ड की वैबसाईट पर 25 जून तक ये सूचनाएं अपडेट करें। 

प्रवक्ता के अनुसार कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते जिन परीक्षार्थियों का स्कूल-इंटर्नशिप-प्रोग्राम (एस.आई.पी.) नहीं हो सका था तथा उनका एस.आई.पी को छोड़ कर परीक्षा-परिणाम रि-अपीयर जुलाई 2020 बनता है तो ऐसे परीक्षार्थी भी अपने शिक्षण संस्थानों के माध्यम से विलम्ब शुल्क सहित आवेदन भरकर छह जुलाई तक भेज दें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें