Happy Teachers Day Poem: इस कविता से करें अपने भाषण का अंत, शिक्षक दिवस की भेजें इन चुनिंदा मैसेज से बधाई
5 सितंबर का दिन एक ऐसा दिन होता है जब हम अपने गुरुओं (शिक्षकों) के द्वारा किए गए मार्गदर्शन और ज्ञान के बदले हम उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं।
Teachers Day 2022 Poem and Messages in Hindi: बच्चे के व्यक्तित्व और भविष्य निर्माण में माता-पिता के साथ गुरु का भी खास योगदान होता है। गुरु ज्ञान देने के साथ ही जीवन की अच्छाई-बुराई में फर्क करना भी सिखाते हैं। आप भी आज शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर्स को ये खास संदेश भेजकर उन्हें शुक्रिया कह सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षक दिवस पर पढ़ें ये खास कविता-
-अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
हैप्पी टीचर्स डे
-गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
-आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे,
कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
-गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान.
हैप्पी टीचर्स डे 2022
-गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने
मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस 2022 की बधाई
-जीवन जितना सजता है मां-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने मां-बाप होते है खास,
उतने ही गुरु के कारण होती है देश की साख।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं"
इस कविता से करें अपना भाषण का अंत
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सब बताते हैं आप, झूठ क्या है और सच क्या है
ये सब बताते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप।
जब सूझता नहीं कुछ भी तो राहों
को सरल बनाते हैं आप
जीवन के हर अंधेरे में रोशन दिखाते हैं आप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।