ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरTeachers Day 2023 Status: टीचर्स डे पर अपने गुरुओं को भेजें ये चुनिंदा शिक्षक दिवस SMS, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान

Teachers Day 2023 Status: टीचर्स डे पर अपने गुरुओं को भेजें ये चुनिंदा शिक्षक दिवस SMS, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान

Happy Teachers Day 2023 Wishes: हम आपको यहां पर कुछ खास व चुनिंदा संदेश बता रहे हैं जिन्हें भेजकर आप अपने शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान खिला सकते हैं।

Teachers Day 2023 Status: टीचर्स डे पर अपने गुरुओं को भेजें ये चुनिंदा शिक्षक दिवस SMS, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 05 Sep 2023 07:38 AM
ऐप पर पढ़ें

Happy Teachers Day 2023: हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन गुरु-शिष्य संबंधों के महत्व को बताता है।  भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने गुरुओं (शिक्षकों) के द्वारा किए गए मार्गदर्शन और ज्ञान के बदले हम उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं। इस खास दिन की शिष्य अपने गुरुओं को बधाई भी भेजते हैं, आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेज सकते हैं  टीचर्स डे की बधाई-

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
Happy Teachers' Day 2023

जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers' Day 2023

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अज्ञानता को दूर कर, ज्ञान की ज्योति जलाई है,
आप संग रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो आपने ही हमें सही राह दिखाई है।।
Happy Teachers' Day 2023

मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर,
हैपी टीचर्स डे 2023

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें