ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरTeachers day 2018: टीचर्स डे पर शेयर करें ये इमेज

Teachers day 2018: टीचर्स डे पर शेयर करें ये इमेज

आज है शिक्षक दिवस। हर साल भारत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे 1962 में देश के राष्ट्रपति बने थे, इसके अलावा डॉक्टर राधाकृष्णन एक महान...

Teachers day 2018: टीचर्स डे पर शेयर करें ये इमेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 06 Sep 2018 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आज है शिक्षक दिवस। हर साल भारत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे 1962 में देश के राष्ट्रपति बने थे, इसके अलावा डॉक्टर राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और शिक्षक भी थे।

Teachers Day 2018: यहां पढ़ें टीचर्स डे मैसेज, कोट्स और संदेश

क्या आपको पता है कि भारत में सर्वाधिक शिक्षक उत्तर प्रदेश (5,85,232) और सबसे कम शिक्षक दमन व दीव (542) में हैं। देश में 1951 में 5,38,000 प्राथमिक शिक्षक थे, जिनमें 4,56,000 पुरुष शिक्षक और 82,000 महिला शिक्षक थीं। शिक्षकों के बारे में कहा जाता है कि एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है। इस दिन कॉलेजों और स्कूल में शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। आप भी इस दिन अपने गुरुजन को करें सम्मानित। शेयर करें ये इमेज: 

Teachers day 2018: यहां पढ़ें शिक्षक दिवस से जुड़ी ये 20 बातें

 happy teachers day 2018
 
शिक्षक दिवस
 
 
 happy teachers day 2018

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें