Hindi Newsकरियर न्यूज़GUJCET 2023: GUJCET date announced

GUJCET 2023: इस तारीख को होगी GUJCET परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्न

GUJCET 2023 : गुजरात सीनियर सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( जीएसईबी ) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( जीयूजेसीईटी ) की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आपको बता दें कि इसके 6 जनवरी को शुरू

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 06:05 AM
share Share

GUJCET 2023 : गुजरात सीनियर सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( जीएसईबी ) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( जीयूजेसीईटी ) की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आपको बता दें कि इसके 6 जनवरी को शुरू हुए थे और 20 जनवरी को समाप्त हो गए थे। यह परीक्षा सोमवार को  3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जीएसएचएसईबी यह परीक्षा गुजरात साइंस स्ट्रीम के कोर्सेज इन डिग्री, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित करता है।  
3 अप्रैल को यह परीक्षा  विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के सिलेबस में 12वीं क्लास के एनसीईआरटी सिलेबस ही आएगी। इस परीक्षा में सभी एमसीक्यू होंगे. और परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के सेक्शन होंगे। हर सेक्शन 40 अंकों का होगा और इसके लिए 60 मिनट दिए जाएंगे।

GUJCET 2023 के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शैक्षिक योग्यता और वेरिफाई आईडी जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कुछ डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें। आवश्यक डॉक्यूमेंट्स में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट, स्कैन किए गए पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ और सिग्नेचर शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें