ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरGSEB 12th science Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित, देखें gseb.org

GSEB 12th science Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित, देखें gseb.org

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट (Gujarat Board HSC (Science) Exam) घोषित कर दिया है। नतीजों की घोषणा gseb.org पर सुबह 8 बजे की गई। इस बार...

GSEB 12th science Result 2019: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित, देखें gseb.org
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 May 2019 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट (Gujarat Board HSC (Science) Exam) घोषित कर दिया है। नतीजों की घोषणा gseb.org पर सुबह 8 बजे की गई। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। राज्य के 15000 से ज्यादा केंद्रों पर करीब 6 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। बताया जा रहा है कि कॉमर्स व आर्ट्स के रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। 
- 71.9% स्टूडेंट्स पास हुए। 
- कुल 1,34,352 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 1,23,860 पास हुए।
- लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां का पास प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 
- 35  स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 
- 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा। 

GSEB 12th science Result 2019 का Direct Link देखने के लिए यहां क्लिक करें

जीएसईबी हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2019 का आयोजन मार्च माह में किया जाएगा। पिछले वर्ष जीएसईबी एसएससी परीक्षा में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2018 में 67.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। 63.73 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 72.69 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं।

पिछले वर्ष गुजरात एसएसएसी परीक्षा में सवानी हिल ईश्वरभाई नाम के विद्यार्थी ने 600 में से 594 अंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं पिछले वर्ष जीएसईबी एचएससी परीक्षा (गुजरात बोर्ड 12वीं) में जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में करीब 3.5 विदयार्थियों ने परीक्षा दी थी। करीब 55 प्रतिशत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए थे। उधर, जीएसईबी एचएससी साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 1.34 लाख विद्यार्थियों ने दी थी। इनमें 73 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 

GSEB 12th Sciecnce Result Direct Link

Virtual Counsellor