ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकेंद्रीय भंडारण निगम में असिस्टेंट, अकाउंटेंट व सुपरिटेंडेंट समेत 178 पदों पर भर्ती

केंद्रीय भंडारण निगम में असिस्टेंट, अकाउंटेंट व सुपरिटेंडेंट समेत 178 पदों पर भर्ती

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी ) में 178 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट, सुपरिनटैंडैंट

केंद्रीय भंडारण निगम में असिस्टेंट, अकाउंटेंट व सुपरिटेंडेंट समेत 178 पदों पर भर्ती
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 10:02 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी ) में 178 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट, सुपरिनटैंडैंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cewacor.nic.in पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि  24 सितंबर, 2023 है।

रिक्तियों का ब्योरा
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- 18 वैकेंसी 
योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
वेतन - 40000-140000 (ई-1)

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 5 वैकेंसी 
योग्यता - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
वेतन - 40000-140000 (ई-1) 

अकाउंटेंट- 24 वैकेंसी 
योग्यता - बीकॉम या बीए कॉमर्स या सीए या कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स या एसएएस अकाउंटेंट्स । एवं तीन साल का अनुभव।
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
वेतन - 40000-140000 (ई-1)

सुपरिटेंडेंट (जनरल) - 11
योग्यता - पोस्ट ग्रेजुएशन।
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
वेतन - 40000-140000 (ई-1)

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 81
योग्यता - एग्रीकल्चर या जूलॉजी या केमिस्ट्री या बाया केमिस्ट्री की डिग्री। 
अधिकतम आयु सीमा - 28 वर्ष
वेतन - 29000-93000 (ई-1)

सुपरिटेंडेंट (जनरल) - एसआरडी (एनई) - 2 
योग्यता - पोस्ट ग्रेजुएशन।
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
वेतन - 40000-140000 (ई-1)

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - एसआरडी (एनई) - 10
योग्यता - एग्रीकल्चर या जूलॉजी या केमिस्ट्री या बाया केमिस्ट्री की डिग्री। 
अधिकतम आयु सीमा - 28 वर्ष
वेतन - 29000-93000 (एस-वी)

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - एसआरडी (यूटी) - 02
योग्यता -  एग्रीकल्चर या जूलॉजी या केमिस्ट्री या बाया केमिस्ट्री की डिग्री। 
अधिकतम आयु सीमा - 28 वर्ष
वेतन - 29000-93000 (एस-वी)

पढ़ें नोटिफिकेशन

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। अ

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें