ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसरकारी नौकरी में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के इंटरव्यू खत्म करने से युवाओं को लाभ हुआ: राष्ट्रपति

सरकारी नौकरी में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के इंटरव्यू खत्म करने से युवाओं को लाभ हुआ: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि ग्रुप सी और ग्रुप डी में इंटरव्यू समाप्त करने से युवाओं को बहुत लाभ हुआ है। सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) का गठन करके नौजवानों को नियुक्ति...

सरकारी नौकरी में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के इंटरव्यू खत्म करने से युवाओं को लाभ हुआ: राष्ट्रपति
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Jan 2021 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि ग्रुप सी और ग्रुप डी में इंटरव्यू समाप्त करने से युवाओं को बहुत लाभ हुआ है। सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) का गठन करके नौजवानों को नियुक्ति के लिए कई अलग-अलग परीक्षाएं देने की परेशानी से मुक्त किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पहली बार छात्रों को अपनी रुचि के हिसाब से विषय पढ़ने की आजादी दी गई है। किसी कोर्स के बीच में भी विषय और स्ट्रीम बदलने का विकल्प युवाओं को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बीते 6 वर्षों में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा में 50 हजार से ज्यादा सीटों की वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने 22 नए ‘एम्स’ को भी मंजूरी दी है।

संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, 'सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ 3 करोड़ 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिल रहा है। इनमें अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, वनवासी एवं जनजातीय वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।'

Virtual Counsellor