ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसरकारी नौकरी के 80 पदों पर निकली थी भर्ती, सभी 10,000 उम्मीदवार फेल

सरकारी नौकरी के 80 पदों पर निकली थी भर्ती, सभी 10,000 उम्मीदवार फेल

गोवा में एक सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में सभी आवेदक फेल हो गए। गोवा सरकार में अकाउंटेंट के 80 पदों पर भर्तियां निकली थीं। इसके लिए 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। गोवा सरकार के...

सरकारी नौकरी के 80 पदों पर निकली थी भर्ती, सभी 10,000 उम्मीदवार फेल
एचटी संवाददाता। पणजीWed, 22 Aug 2018 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

गोवा में एक सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में सभी आवेदक फेल हो गए। गोवा सरकार में अकाउंटेंट के 80 पदों पर भर्तियां निकली थीं। इसके लिए 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। गोवा सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ अकाउंट्स ने यह भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। मंगलवार को इसके नतीजे घोषित किए गए थे। 

अकाउंट्स डायरेक्टर प्रकाश परेरिया ने कहा, '01 जनवरी, 2018 को अकाउंट्स पद के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा (सीधी भर्ती) में कोई भी उम्मीदवार पास नहीं हो पाया है। किसी भी उम्मीदवार को उतने अंक भी नहीं आए हैं जितने परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक थे।' 

अकाउंटेंट के 80 पदों के लिए 10,815 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 80 पदों में से 43 पद जनरल कैटेगरी, 21 पद ओबीसी, 9 एसटी, 2 एससी और 2 स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित थे। एक्स-सर्विसमैन व खिलाड़ियों के लिए 1-1 पद आरक्षित थे। 

परेरिया ने कहा कि टेस्ट इतना मुश्किल नहीं था। अब इन पदों के लिए भर्ती फिर से निकाली जाएगी। 

इस भर्ती परीक्षा के लिए इकोनॉमिक्स विषय के साथ कॉमर्स या आर्ट्स ग्रेजुएट आवेदन कर सकते थे। 

कांग्रेस ने इस मामले पर सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना भी साधा है। कांग्रेस ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को फेल करके सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें