ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSBI से लेकर रेलवे तक मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका, चल रही है आवेदन की प्रक्रिया

SBI से लेकर रेलवे तक मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका, चल रही है आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां अभी भी आवेदन का प्रोसेस चल रहा है। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी पढ़ लीजिए।

SBI से लेकर रेलवे तक मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका, चल रही है आवेदन की प्रक्रिया
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

Government jobs: इस सप्ताह में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए कई जगह आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए हम उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां अभी भी आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी डिटेल्स पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर लें।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती

दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके माध्यम से 39 पदों को भरा जाएगा।  इच्छुक व्यक्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - colrec.uod.ac.in पर जा सकते हैं। आवेदन विंडो 27 नवंबर तक खुली रहेगी।

SBI में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने  जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके माध्यम से कुल 8283 पदों को भरा जाएगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर को शुरू हुई और 7 दिसंबर को समाप्त होगी। इन पदों पर उम्मीवारों को चयन  प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

BPSC में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने  बीपीएससी चरण 2 शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू की थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे में भर्ती

रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे (आरआरसी ईसीआर) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेटिंस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से 1832 पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर, 2023 है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाना होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें