ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजानें- कब जारी होंगे NDA, CDS, UPSC CSE, SSC CGL 2024 परीक्षाओं के नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल्स

जानें- कब जारी होंगे NDA, CDS, UPSC CSE, SSC CGL 2024 परीक्षाओं के नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल्स

जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की चाहत रख रहे हैं, उन्हें बता दें, भारत में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको उन परीक्षाओं के बारे

जानें- कब जारी होंगे NDA, CDS, UPSC CSE, SSC CGL 2024 परीक्षाओं के नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल्स
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

Government Exams 2024: भारत में सरकारी परीक्षाएं बैंकिंग, सिविल सर्विसेज, टीचिंग, डिफेंस, रेलवे और कई अन्य क्षेत्रों को कवर करती हैं। प्रत्येक परीक्षा का अपना सिलेबस और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है।

कुछ लोकप्रिय परीक्षाओं में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा, बैंकिंग के लिए आईबीपीएस पीओ/क्लर्क परीक्षा और विभिन्न सरकारी पदों के लिए एसएससी परीक्षाएं होती हैं। एक ऊंचे पद पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए इन परीक्षाओं में शामिल होना जरूरी है। आइए जानते हैं आने वाली उन प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे, जिसके माध्यम से उम्मीदवार सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

UPSC परीक्षा का कैलेंडर

आयोग 21 अप्रैल, 2024 को एनडीए और एनए परीक्षा (I) 2024 आयोजित करेगा। नोटिफिकेशन 20 दिसंबर, 2023 को जारी की जाएगी। इस बीच, आवेदन फॉर्म  जमा करने के लिए आवेदन  की प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी। इस बीच,  सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2024 का नोटिफिकेशन 14 फरवरी को  जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी  तारीख 5 मार्च, 2024 है। परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित होने वाली है।

यूपीएससी के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से यूपीएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।


आपको बता दें, सिविल सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर 2024 को किया जाएगा। ये परीक्षा  5 दिनों तक जारी रहेगी। इस बीच, इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी और 7 दिनों तक जारी रहेगी। आयोग 21 अप्रैल, 2024 को एनडीए और एनए परीक्षा (I) आयोजित करेगा। यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून, 2024 को आयोजित करेगा।

SSC परीक्षा का शेड्यूल

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने अप्रैल और मई 2024 के महीनों के दौरान प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।


एसएससी परीक्षा शेड्यूल  के अनुसार, ग्रेड 'C' स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल  प्रतियोगी परीक्षा- 2023-2024 अप्रैल-मई महीने में आयोजित की जाएगी। भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन 5 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा।  आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2024 होगी। कोई भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकता है।

आयोग अप्रैल-मई 2024 में एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल  प्रतियोगी परीक्षा, 2023-24 आयोजित करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी, 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in चेक करते रहें।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें