ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरअच्छी खबर: झरिया, टुंडी व गोमिया डिग्री कॉलेज में एक-एक हजार सीटें

अच्छी खबर: झरिया, टुंडी व गोमिया डिग्री कॉलेज में एक-एक हजार सीटें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के तीन नए डिग्री कॉलेजों टुंडी, गोमिया व आरएसपी झरिया टू में नए सत्र से नई शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ाई शुरू होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीबीएमके

अच्छी खबर: झरिया, टुंडी व गोमिया डिग्री कॉलेज में एक-एक हजार सीटें
Alakha Singhमुख्य संवाददाता,धनबादSat, 27 May 2023 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के तीन नए डिग्री कॉलेजों टुंडी, गोमिया व आरएसपी झरिया टू में नए सत्र से नई शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ाई शुरू होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीबीएमकेयू को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। बीबीएमकेयू के अधीन तीनों नए डिग्री कॉलेजों में 15 विषयों में एक-एक हजार सीटें होंगी। विषयवार सीट के संबंध में भी उच्च शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताते चलें कि बीबीएमकेयू की ओर से तीनों कॉलेजों में प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति की गई है। संभावना है कि जल्द ही बिल्डिंग का हैंडओवर लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए। सूत्रों का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इसके तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स को अपनाया गया है।

मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन पर फोकस
नई शिक्षा नीति का एक महत्वपूर्ण आयाम बहुविषयक शिक्षा (मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन) है। इन कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप पठन-पाठन के लिए शिक्षकों व कर्मियों का पूर्व में सृजित पदों का पुनर्गठन तथा आवश्यकतानुसार नए पदों का सृजन प्रक्रियाधीन है। नए डिग्री कॉलेजों में एकेडमिक ईयर 2023 से मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एजुकेशन उपलब्ध कराना आवश्यक है। जिन विषयों के लिए शिक्षक के पद पूर्व सृजित नहीं है। उनकी पढ़ाई की व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर से तत्काल की जानी है। विवि व कॉलेजों में नियुक्त शिक्षक की कक्षानुसार प्रतिनियुक्ति डिग्री कॉलेजों में की जा सकती है। संबंधित विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार नीड बेस्ड शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति करते हुए नए डिग्री कॉलेजों में प्रतिनियुक्त किया जा सकता है।

किस विषय में कितनी सीटें
हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व इतिहास में 70-70 सीटें, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी व भूगोल में 50-50 सीटें, फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित में 60-60 सीटें, जूलॉजी-बॉटनी में 40 सीटें, कॉमर्स में 200 सीटें समेत अन्य में सीटें निर्धारित की गई हैं।