ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIIIT-ट्रिपलआईटी से एमटेक, एमबीए व पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर

IIIT-ट्रिपलआईटी से एमटेक, एमबीए व पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से मास्टर व रिसर्च (एमटेक, एमबीए व पीएचडी) करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब वह विदेश के नामचीन शिक्षण संस्थानों से डिग्री हासिल कर सकेंगे

IIIT-ट्रिपलआईटी से एमटेक, एमबीए व पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर
Anuradha Pandeyसंवाददाता,प्रयागराजSun, 17 Sep 2023 06:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से मास्टर व रिसर्च (एमटेक, एमबीए व पीएचडी) करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब वह विदेश के नामचीन शिक्षण संस्थानों से डिग्री हासिल कर सकेंगे। संस्थान ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू कर रहा है। प्रथम चरण में पीजी और शोध को जोड़ा जा रहा है। इसके बाद स्नातक स्तर के कोर्स को भी जोड़ा जाएगा।

ट्रिपलआईटी से पीजी व रिसर्च करने वाले छात्र-छात्राएं अपने पाठ्यक्रम के एक हिस्से की पढ़ाई विदेश के तनकीकी शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय से कर सकेंगे। इन विद्यार्थियों को संस्थान ज्वाइंट डिग्री प्रदान करेगा। डिग्री पर दोनों संस्थानों का नाम और लोगो होगा। संस्थान में बीते दिनों हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल सुतावने ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, कोरिया समेत अन्य देशों के तकनीकी संस्थानों के साथ एमओयू हो चुका है। जहां पर ज्वाइंट डिग्री की पढ़ाई संस्थान के छात्र-छात्राएं कर सकेंगे। भारतीय, एशिया और यूरोप के प्रतिष्ठित आईटी और मल्टीडिसिप्लनरी संस्थानों के साथ इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नई शिक्षा नीति में इसे तीन श्रेणियों में बांटा गया है। टीचिंग लर्निंग, रिसर्च इंटेसिव, मल्टी डिसिप्लिनरी संस्थान के रूप में बांटा गया है।

साउथ डकोटा यूनिवर्सिटी से शोध करेगी एक छात्रा
ज्वाइंड डिग्री प्रोग्राम के तहत संस्थान के आईटी ब्रांच से शोध कर रही एक छात्रा अब यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ डकोटा से शोध करेगी। इसके लिए उसे क्वाड फेलोशिप मिली है। वह वर्तमान में आईटी ब्रांच के एसोसिएट प्रोफेसर व रजिस्ट्रार डॉ. सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में शोध कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें