ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरडॉक्टर बनना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, MBBS की 2330 सीटें बढ़ेंगी

डॉक्टर बनना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, MBBS की 2330 सीटें बढ़ेंगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। साथ ही सात कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। . मंत्रालय ने एमसीआई की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। इससे इस...

डॉक्टर बनना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, MBBS की 2330 सीटें बढ़ेंगी
नई दिल्ली | विशेष संवाददाताFri, 18 May 2018 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। साथ ही सात कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। .

मंत्रालय ने एमसीआई की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। इससे इस साल एमबीबीएस की 2330 सीटें बढ़ेंगी। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी होंगे। जिन 17 नए कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, उनमें 13 सरकारी तथा चार निजी क्षेत्र के हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1350 सीटें मंजूर हुई हैं। जबकि निजी कॉलेजों में कुल 600 सीटें होंगी। निजी कॉलेजों में एक एमएसवाई मेडिकल कालेज मेरठ भी है।

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नए कॉलेजों को मंजूरी की प्रक्रिया 31 मई तक जारी होगी। इसलिए और कॉलेजों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे और सीटें बढ़ सकती हैं।

Virtual Counsellor