ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 39 पदों पर वैकेंसी

आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 39 पदों पर वैकेंसी

सीएसआईआर- सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई) ने टैक्निशियन के 39 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप ने आईटीआई किया है, तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।...

आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 39 पदों पर वैकेंसी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 12 Apr 2018 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएसआईआर- सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई) ने टैक्निशियन के 39 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप ने आईटीआई किया है, तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां पश्चिम बंगाल और पंजाब के लिए होंगी। अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं, तो 21 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

टैक्निशियन,  पद : 39 (अनारक्षित - 21) 

 योग्यता :

मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई पास होना चाहिए।

आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी। 

वेतनमान : सातवें वेतनमान के अनुसार प्राप्त होगा। 

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला के लिए निशुल्क। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया :
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.cmeri.res.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर ऑपर्चुनिटीज सेक्शन में कॅरियर सेक्शन में जाकर वैकेंसी ऑप्शन को क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। रिक्रूटमेंट ड्राइव फॉर अपोइंमेंट ऑफ टेक्निशियन (ग्रेड-II) लिंक क्लिक करें। 
- क्लिक करने के बाद लिंक के नीचे क्लिक हियर टू डिटेल एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन को क्लिक करें। 
- ऐस करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पूरा पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भेजने का पता : 
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीएसआईआर-सेन्ट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, महात्मा गांधी एवेन्यू, दुर्गापुर-713209 (पश्चिम बंगाल) 

महत्वपूर्ण तिथियां :  

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :  21 मई 2018

आवेदन पत्र का प्रिंटआउट स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 05 जून 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.cmeri.res.in 

Virtual Counsellor