Goa board SSC, HSSC results 2022: घोषित हुए टर्म 1 के परिणाम, छात्र ऐसे देख सकते हैं मार्क्स
Goa board HSSC, SSC result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने SSC (कक्षा 10वीं) और HSSC (कक्षा 12वीं) के टर्म 1 के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें, छात्

इस खबर को सुनें
Goa board HSSC, SSC result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने SSC (कक्षा 10वीं) और HSSC (कक्षा 12वीं) के टर्म 1 के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें, छात्र डायरेक्ट रिजल्ट को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
GBSHSE HSSC और SSC परिणाम 2022 केवल संस्थान लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध हैं। ऐसे में उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने मार्क्स जानने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करें। रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जा सकते हैं।
Direct link to check Goa board result
Goa board HSC, SSC result 2022: यहां जानें- स्कूल प्रशासन कैसे कर सकते हैं चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info. पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर "Goa board HSC, SSC result 2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
गोवा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की टर्म 1 परीक्षा को 1 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया था और कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा को 12 दिसंबर से 11 जनवरी तक आयोजित किया था। एसएससी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा प्री-वोकेशनल छात्रों के लिए 14 मार्च से शुरू हुई थी।
गोवा बोर्ड SSC ने लगभग 25,000 छात्रों और 15,000 छात्रों के GBSHSE HSSC परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें, जून 2022 में, बोर्ड फाइनल गोवा बोर्ड परिणाम 2022 जारी करेगा, जो टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षा के कंबाइंड परिणाम होंगे।