Goa Board 12th Result: घोषित हुए परिणाम, 92.66% छात्र हुए पास, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

Goa Board HSSC Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए

offline
Goa Board 12th Result: घोषित हुए परिणाम, 92.66% छात्र हुए पास, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sat, 21 May 2022 5:54 PM

Goa Board HSSC Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल कक्षा 12वीं में 92.66% छात्र पास हुए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, बोर्ड ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि परिणाम शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे।


गोवा HSSC परीक्षा इस साल 18,201 छात्रों ने ली थी, जिसमें 8,925 लड़के और 9,276 लड़कियां थी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। गोवा GBSHSE HSSC परीक्षा 2022 राज्य भर के 18 सेंटर और 72 सब- सेंटर में आयोजित की गई थी।

-डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

दिसंबर 2021 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए गोवा बोर्ड HSSC टर्म 1 के परिणाम पहले ही 16 मई को घोषित किए जा चुके हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - gbshse.gov.in पर गोवा HSSC परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे रहे पिछले साल के परिणाम

पिछले साल, गोवा बोर्ड HSSC कक्षा 12 के परिणाम 19 जुलाई को घोषित किए गए थे। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 प्रतिशत था, जिसमें 99.74 प्रतिशत लड़कियां और 99.05 प्रतिशत लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल कोविड के बीच परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

GBSHSE HSSC Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं।

स्टेप 2- "GBSHSE HSSC Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- अब डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Goa News Board Exam Results Class 12th Result
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें