क्या आप जानते हैं कि यदि आपने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और आपको आगे एमटेक में दाखिला नहीं लेना है, तो भी केवल गेट का स्कोर आपके लिए रोजगार के कई अवसर खोल सकता है? आइए, जानते हैं वैसे ही पांच अवसरों के बारे में:
खुलते हैं सरकारी नौकरी के मौके
यदि आप भारत सरकार व राज्य सरकारों के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू), जैसे- बीएसएनएल, पावर ग्रिड और इलेक्ट्रिक बोर्ड, ओएनजीसी, कोल इंडिया लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन, फूड सप्लाई कॉरपोरेशन इत्यादि में सीधी नियुक्ति चाहते हैं, तो अपना गेट का स्कोर लेकर आप इन निकायों में नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं। प्रारम्भ में तो ये नौकरियां अस्थायी होती हैं, परंतु प्रदर्शन और उपलब्ध रिक्तियों को देखते हुए कुछ वर्ष बाद स्थायी हो सकती हैं।
विदेशी कंपनियों में भी नौकरियां
विभिन्न विदेशी कंपनियां, जैसे- गूगल, सिस्को, सीमेन और देशी कंपनियां, जैसे- महिंद्रा, मारुति, टाटा इत्यादि गेट उत्तीर्ण छात्रों की नियुक्ति करती हैं। इन कंपनियों में ऐसे आवेदकों को सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
उत्तराखंड की बेटी प्रियंका ने GATE में किया टॉप, UGC NET में भी हासिल की थी अच्छी रैंक
टीचिंग में तत्काल नियुक्ति
गेट स्कोर के बाद देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी कई इंजीनियरिंग कॉलेज व डीम्ड यूनिवर्सिटी में टीचिंग की तत्काल नियुक्तियों में उम्मीदवारी बनती है। विदेशी यूनिवर्सिटी में गेट के आधार पर सीधी नियुक्ति की जा सकती है, जबकि भारत में आपको टीचिंग करते हुए यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने की भी सुविधा दी जाती है। जहां गेट के बाद ये नियुक्ति कुछ वर्षों के लिए हो सकती है, वहीं यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर नियुक्ति स्थायी हो सकती है।
शोध संस्थानों में प्रवेश
भारत के कई शोध संस्थानों, जैसे- काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, न्यूरोसाइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट और एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट इत्यादि द्वारा आकर्षक छात्रवृति पर रिसर्च करने का अवसर मिलता है।
विदेश में पढ़ाई
बीटेक के बाद आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति पर विदेश जाना चाहते हैं, तो गेट स्कोर मददगार साबित होगा। कई विदेशी विश्वविद्यालय गेट स्कोर के आधार पर आकर्षक छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए पाठ्यक्रम में प्रवेश देते हैं। इनमें सिंगापुर व जर्मनी के कई विश्वविद्यालय शामिल हैं।