ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरGATE 2018 Score Card : जारी हुआ स्कोर कार्ड, appsgate.iitg.ac.in पर जाकर करें डाउनलोड

GATE 2018 Score Card : जारी हुआ स्कोर कार्ड, appsgate.iitg.ac.in पर जाकर करें डाउनलोड

GATE 2018 score card: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर आज गेट 2018 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया। अथ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड GOAPS की आधिकारिक वेबसाइट...

GATE 2018 Score Card : जारी हुआ स्कोर कार्ड, appsgate.iitg.ac.in पर जाकर करें डाउनलोड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Mar 2018 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

GATE 2018 score card: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर आज गेट 2018 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया। अथ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड GOAPS की आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मई 2018 तक मौजूद रहेगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया उसके बाद शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। ध्यान रहे ये स्कोर केवल तीन वर्षों तक मान्य रहेगा। गेट 2018 परीक्षा 3 फरवरी, 4 फरवरी, 10 व 11 फरवरी, 2018 को आयोजित की गई थी। 

इसी  चुनौतीपूर्ण और ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

GATE 2018 Result: यूपी के किसान के बेटे ने केमिस्ट्री में किया टॉप

यहां मिलती है नौकरी
इसके अलावा देश की बहुत सी पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियां भी इसी परीक्षा के जरिए भर्तियां करती हैं। यही नहीं बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए भी इसी परीक्षा के प्राप्तांक मान्य होते हैं। जिन पीएसयू में इस परीक्षा के जरिए जॉब मिलती है, वह हैं- भेल, गेल, एचएएल, आईओसीएल, एनटीपीसी, एनपीसीआईएल, ओएनजीसी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया। 

कौन दे सकता है ये परीक्षा 
- जिनके पास चार वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री हो (B.E./ B.Tech./ B.Pharm.) या  जिन्होंने आर्किटेक्चर में बैचलर किया हो

आपको यह भी बता दें कि गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं। इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें