Free IAS, RAS, REET, NEET, JEE Coaching : राजस्थान फ्री कोचिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार लक्ष्य...

offline
Free IAS, RAS, REET, NEET, JEE Coaching : राजस्थान फ्री कोचिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Fri, 21 Jan 2022 12:47 PM

राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार लक्ष्य निर्धारित कर अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट सूची 18 जनवरी, 2022 को जारी की गई है। उक्त सूची में चयनित विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में सम्बंधित परीक्षा की कोचिंग करवाई जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा अवगत करवाया गया कि उक्त प्रोविजनल मैरिट सूची में उक्त मेरिट सूची में विशेष पिछड़ा वर्ग (अति पिछड़ा वर्ग) के अभ्यर्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग या अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों का भी चयनित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस प्रकार के प्रकरणों की जाँच कर वांछित संशोधन करने के लिए समस्त जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। सूची में कोई अन्य आपत्ति है तो आपत्तिकर्ता 23 जनवरी, 2022 तक सम्बंधित जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में दर्ज करवा सकते है। उसके पश्चात् प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रस्ताव आमंत्रित करने की तिथि बढाई
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स यथा CAFC (Chartered Accountancy (CA) Foundation), CSEET  (Company Secretary (CS) Executive Test)  एवं CMAFC (Cost & Management Accountant (CMA) Foundation)  की आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए इच्छुक प्रतिष्ठित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किये जाने की तिथि बढा दी गई है।
 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, डॉ. समित शर्मा ने बताया कि पूर्व में इस योजनान्तर्गत अभिरूचि की अभिव्यक्ति के अन्तर्गत कोचिंग संस्थाओें के ऑनलाईन प्रस्ताव दिनांक 10 जनवरी 2022 तक आमंत्रित किये गये थे जिसे अब दिनांक 31 जनवरी 2022 तक बढा दिया गया है।

अतः इच्छुक कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने प्रस्ताव sso portal https://sso.rajasthan.gov.in  द्वारा SJMS SMS APP पर दिनांक 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाईन किये जा सकते है।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Free Coaching Anuprati Coaching Yojana UPSC Free Coaching Rajasthan News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें