Hindi Newsकरियर न्यूज़for the first time Admission to BTech CS along with AI know in which college it is starting 30 seats JEE Main score

अब से पहली बार बीटेक सीएस के साथ एआई में होगा एडमिशन, जानें किस कॉलेज में शुरू हो रहा

JEE Main scoreइलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र अब कम्प्यूटर साइंस विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकेंगे। कम्प्यूटर साइंस और एआई के हर क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के चलते इस क

अब से पहली बार बीटेक सीएस के साथ एआई में होगा एडमिशन, जानें किस कॉलेज में शुरू हो रहा
Anuradha Pandey अनिकेत यादव, प्रयागराजMon, 5 Aug 2024 01:57 AM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र अब कम्प्यूटर साइंस विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकेंगे। कम्प्यूटर साइंस और एआई के हर क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के चलते इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीटेक का नया पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत तैयार किया गया है।

बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विथ मेजर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रवेश पूरा हो चुका है। नवप्रवेशित छात्रों को अगले सप्ताह तक रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट में बीटेक पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। इसमें जेईई मेंस के स्कोर पर देशभर के छात्र बीटेक में प्रवेश लेते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसी) की 56 सीटों के सापेक्ष प्रवेश हुआ है। पहली बार बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विथ मेजर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 30 सीटों पर दाखिले लिए गए हैं। इस नए बीटेक कोर्स में छात्रों को मल्टीपल एक्जिट और इंट्री की सुविधा मिलेगी। इस नए चार वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रम में पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सर्टिफिकेट दिए जाने का प्रावधान है। दो साल की पढ़ाई पूरा करने वाले को डिप्लोमा और तीसरे साल में कुछ नहीं। चार साल की पढ़ाई पर बीटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें