ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईएआरआई इंटरव्यू के माध्यम से करेगा पांच नियुक्तियां

आईएआरआई इंटरव्यू के माध्यम से करेगा पांच नियुक्तियां

आईसीएआर - इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई) रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो और सेमी-स्किल्ड पद पर कुल पांच नियुक्तियां करेगा। ये नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी।...

आईएआरआई इंटरव्यू के माध्यम से करेगा पांच नियुक्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीTue, 21 Aug 2018 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीएआर - इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई) रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो और सेमी-स्किल्ड पद पर कुल पांच नियुक्तियां करेगा। ये नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी। इंटरव्यू छह और सात सितंबर को आयोजित होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार योग्यता के अनुसार तय तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। पद और इंटरव्यू से जुड़े विवरण आगे पढ़ें : 

रिसर्च एसोसिएट, पद : 01 
योग्यता : बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग/ बॉटनी/ लाइफ साइंस में पीएचडी हो। साथ ही नेट पास हो। 
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 
मासिक वेतन : 40,000 रुपये सहित अन्य भत्ते। 
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख : 06 सितंबर  2018
समय : सुबह 10:00 बजे। 


सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 02
योग्यता : बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग/ बॉटनी/ लाइफ साइंस में मास्टर हो। साथ ही रिसर्च प्रोग्राम थीसिस किया हो। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 
मासिक वेतन : 25,000 रुपये सहित अन्य भत्ते। 
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख : 06 सितंबर  2018
समय : दोपहर 02:00 बजे। 


सेमी-स्किल्ड, पद : 02
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही कॉर्प प्लांट प्रोडक्शन या ग्रोथ एंड मेंटेनेंस की अच्छी जानकारी हो। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 
मासिक वेतन : 16,000 रुपये। 
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख : 07 सितंबर 2018
समय : सुबह 10:00 बजे। 


यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट http://www.iari.res.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं।
- फिर कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब्स सेक्शन में जाएं। अब यहां मौजूद Research Associate, Senior Research Fellow, Semi-skilled person लिंक पर क्लिक करें। - इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। 
- विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। 
- इंटरव्यू के दिन भरा हुआ आवेदन और जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अपने साथ लेकर जाएं। 


यहां होग इंटरव्यू
ऑडिटोरियम डिविजन ऑफ बायोकेमिस्ट्री, आईसीएआर- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई), नई दिल्ली- 110012


अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट http://www.iari.res.in 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें