ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएफसीआई के उत्तराखंड रीजन में आठवीं पास के लिए 47 पदों पर मौका

एफसीआई के उत्तराखंड रीजन में आठवीं पास के लिए 47 पदों पर मौका

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तराखंड रीजन में वॉचमैन के कुल 47 रिक्त पदों को भरेगा। वॉचमैन के पदों को भरने के लिए एफसीआई ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरक्षण से जुड़े...

Punamहिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली Tue, 21 Nov 2017 02:14 PM

एफसीआई के उत्तराखंड रीजन में आठवीं पास के लिए 47 पदों पर मौका

एफसीआई के उत्तराखंड रीजन में आठवीं पास के लिए 47 पदों पर मौका1 / 2

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तराखंड रीजन में वॉचमैन के कुल 47 रिक्त पदों को भरेगा। वॉचमैन के पदों को भरने के लिए एफसीआई ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

वॉचमैन, कुल पद : 47 (अनारक्षित- रिक्तियों 32)

योग्यता  : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन उम्मीदवारों ने 01.08.2017 तक आठवीं की परीक्षा पास कर ली है, वे ही इन पदों के लिए पात्र होंगे। 

आयु सीमा : 01 अगस्त 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 

वेतनमान : 8100 रुपये से 18,700 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी) के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा। पीईटी क्वालिफाइंग नेचर का होगा, जो लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा। दिव्यांगों को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा। 
 अंतिम तिथि के लिए अगली स्लाइड देखें..

लिखित परीक्षा का प्रारूप

लिखित परीक्षा का प्रारूप2 / 2

लिखित परीक्षा का प्रारूप
-यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। 
-लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। 
-इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगा। 
-प्रश्नों की संख्या 120 होगी, जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न रहेगा।  
-प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। 
-परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। 
-प्रश्न पत्र बाइलिंग्वल यानी अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगा।  

आवेदन शुल्क : 300 रुपये। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से भी किया जा सकता है। एससी/एसटी, महिला, दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

 आवेदन प्रक्रिया
-एफसीआई की वेबसाइट लॉगइन करें। होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन से नियुक्ति का विज्ञापन देखें। 
-ऑनलाइन आवेदन के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 14 दिसंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
 ई-मेल : fcijobsukd@gmail.com
वेबसाइट : www.fcijobsukd.com